साली को दिल दे बैठा जीजा , जीजा के प्यार में साली भी हुई पागल , जब साले को हुई खबर तब,,
उत्तर प्रदेश , 24-04-2024 11:32:44 PM
बरेली 24 अप्रैल 2024 - यूपी के बरेली पुलिस ने अमन पटेल हत्याकांड पर बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने अमन के चचेरे बहनोई विकास पटेल व उसके दोस्त अभिषेक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। मृतक अमन पटेल गौ रक्षा दल का कार्यकर्ता था, हत्यारोपियों से पूछताछ में पता चला कि अमन की बहन से विकास के संबंध हो गए थे, अमन इसमें रोड़ा बना हुआ था। इसीलिए हत्या को अंजाम दिया गया था।
यह पूरी घटना बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र की है, मृतक अमन रिश्ते में मुख्य आरोपी विकास पटेल का चचेरा साला लगता था। विकास शादीशुदा है लेकिन बावजूद इसके उसका दिल अमन की बहन पर आ गया। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई, अमन को जब इस बात का पता चला तो उसने विरोध जताया, जिसके चलते विकास ने अपने दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी विकास पटेल के अनुसार कुछ समय पहले मृतक अमन पटेल की चचेरी बहन से लव मैरिज हुई थी, लेकिन एक कार्यक्रम में अमन की सगी बहन से मुलाकात हुई तो दोनों नजदीक आ गए। लेकिन इस बात की भनक अमन को लग गई और उसने नाराजगी जताई। विवाद बढ़ा तो विकास का अमन के घर आना-जाना बंद हो गया। इस बात को लेकर जीजा और साले में झगड़ा भी हुआ। तभी से विकास ने षडयंत्र रचने लगा था और अपने दोस्त अभिषेक श्रीवास्तव के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गया।


















