iPhone के दौर में Samsung Guru मोबाईल लेकर क्यो घुम रहे है सक्ती के बाहुबली , जाने क्या है मामला
सक्ती , 30-03-2024 8:02:52 AM
सक्ती 30 मार्च 2024 - iPhone के दौर में कीपैड वाला Samsung Guru मोबाईल लेकर घुम रहे है सक्ती के बाहुबली इस शीर्षक को पढ़ कर आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर माजरा क्या है। आपकी जिज्ञासा को ज्यादा नही बढ़ाते हुए हम सीधे मुद्दे पर आते है और बताते है कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि सक्ती के तथाकथित बाहुबली iPhone को घर मे छोड़ महज 1700 की कीमत वाली Samsung Guru कीपैड मोबाईल लेकर क्यो घूम रहे है।
मामला IPL सट्टे से जुड़ा है. दरअसल 22 मार्च से क्रिकेट का महाकुंभ IPL शुरू हो गया है और जाहिर सी बात है कि IPL में सट्टा लगना शुरू हो गया है। और ऑनलाईन सट्टे का लगभग सभी कार्य Android मोबाईल से ही किया जाता है। सक्ती के सभी सटोरिये थाने में नामजद हो चुके है और सक्ती की तेज तर्रार एसपी IPS अंकिता शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को सटोरियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।
ऐसे में सक्ती जिला पुलिस भूखे शेर की तरह इन सटोरियों झपटने को तैयार बैठी हुई है। अब ऐसे में नामजद सटोरिये खुद को पुलिस से बचाने के लिए iPhone को घरों में छोड़ कर महज 1700 कीमत की Samsung Guru कीपैड मोबाईल लेकर बाहर निकल रहे है। वो इसलिए कि अगर उनके पास iPhone या Android मोबाईल जप्त होता है तो उसमें IPL सट्टे का सारा लेखाजोखा पुलिस को मिल जाएगा और वे जेल में होंगे यही वजह की सक्ती के बाहुबली अपने आप को पाकसाफ जताने और यह साबित करने के लिए की अब उनका IPL सट्टे से कोई लेना देना है है के लिए Android और iPhone को घरों में छोड़ कर मामूली बटन वाली मोबाईल लेकर चल रहे है।



















