डामर चोर है पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल , डॉ महंत के वार पर उद्योग मंत्री का पलटवार
कोरबा , 22-03-2024 1:02:16 AM
कोरबा 21 मार्च 2024 - भाजपा जयसिंह अग्रवाल को क्यो प्रेशर देकर पार्टी में शामिल करायेगी, वो तो खुद डामर चोर है..” उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर तगड़ा हमला बोला है। लखन लाल देवांगन का ये बयान उस वक्त आया है, जब एक दिन पहले ही जयसिंह अग्रवाल ने ये कहकर सनसनी फैला दी थी, कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को डराया-धमकाया जा रहा है, उन पर प्रेशर बनाया जा रहा है। महंत ने कहा कि, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के पास भी फोन आ रहे हैं।
रायपुर में महंत के इस बयान पर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई थी। लिहाजा, आज जब कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, तो उनसे ये सवाल पूछा गया कि भाजपा, जयसिंह अग्रवाल पर भाजपा में शामिल होने का क्यों दवाब बना रही है? जवाब में मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि हम लोग किसी पर दवाब बना रहे हैं…और जयसिंह अग्रवाल को हम लोग क्यों भाजपा में शामिल करायेंगे, जिस पर पहले से इतने सारे केस है, वो खुद ही डामर चोर है, ऐसे लोगों को पार्टी में कभी भी शामिल नही करायेंगे”
बता दें कि डॉ महंत ने कहा था कि यह लोग हमारे नेताओं को लगातार फोन कर रहे हैं। हमारे कई विधायक और पूर्व विधायक हैं, जिनसे संपर्क में रहने का प्रयास कर रहे हैं। जयसिंह अग्रवाल जैसे हमारे दबंग नेता के पास भी उनकी कोशिश जारी है। यह पूरी तरह से नाकाम रहेगी, इनके बहकावे में कोई नहीं आएगा।

















