सक्ती - जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , जुआ खेलते विक्रम और राजेश सहित 06 जुआरी गिरफ्तार
सक्ती , 21-03-2024 5:59:15 AM
सक्ती 21 मार्च 2024 - एसपी IPS अंकिता शर्मा द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुओं सट्टा का रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में दिनाक 20 मार्च 2024 को ASI नारद ताम्रकार और आर. भारद्वाज के द्वारा टाउन पेट्रोलिग अपराध पतासाजी जुआ एक्ट कार्यवाही हेतु रवाना हुए थे कि मुखबिर सूचना पर ग्राम कुतराबोड में मुखबीर के बताये 02अलग अलग स्थान पर जाकर जुआ रेड कार्यवाही किए।
जहां 06 जुआरी विक्रम केवट , भुवनेश्वर चंद्रा , राजेश चंद्रा , देवचंद चंद्रा , समेलाल कर्ष , सोनू कर्ष सभी निवासी कुटराबोर के कब्जे से गवाहों के समक्ष नगद 14 हजार 05 सौ 50 रूपये जप्त कर पुलिस जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



















