छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - ट्रेनी IPS को आया हार्टअटैक , हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजने की तैयारी
जगदलपुर , 20-03-2024 12:49:00 AM
जगदलपुर 19 मार्च 2024 - सिटी एसपी के तौर पर तैनात ट्रेनी 36 वर्षीय IPS उदित पुष्कर को हार्ट अटैक आने पर जगदलपुर मेडिकल कालेज में बीती रात भर्ती करवाया गया. रात भर इलाज के बाद अब हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर करने की तैयारी है. उदित पुष्कर की हाल में ही में सिटी एसपी के तौर पर तैनाती की गई थी।
जानकारी के मुताबिक 2021 बैच के IPS उदित पुष्कर को जिम करने के दौरान बैचेनी और घबड़ाहट के साथ चेस्ट में पेन महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें बस्तर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। IPS के तबियत बिगड़ने की सूचना पर जिले के शीर्ष अधिकारी और IG तुरंत ही अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना। अभी फिलहाल उदित पुष्कर की तबीयत स्थिर है।


















