छत्तीसगढ़ - छात्रावास में रहने वाली 12वी की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म , विभाग में मचा हड़कंप
बीजापुर , 13-03-2024 6:46:09 PM
बीजापुर 13 मार्च 2023 - इस वक्त बीजापुर जिले के पोटा केबिन से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा छात्रावास में रहने वाली 12वी कक्षा की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है।
दरअसल गंगालूर आवासीय विद्यालय की छात्रा को पेट दर्द की शिकायत होने पर बीती रात गंगालूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया था। यहां चिकित्सको ने 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि की। आज सुबह प्रसव हुआ और जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।
छात्रावास की छात्रा की डिलीवरी होने की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले में DEO बी.आर. बघेल ने कहा कि छात्रा की डिलीवरी होने की जानकारी मिली है और वस्तुस्थिति जानने गंगालूर जा रहे हैं।


















