सक्ती - नव पदस्थ एसपी IPS अंकिता शर्मा के सामने तीन बड़ी चुनौती , इन चुनौतियों का कैसे करेगी सामना
सक्ती , 08-02-2024 7:57:07 PM
सक्ती 08 फरवरी 2024 - 2018 बैच की तेज तर्रार महिला IPS अधिकारी अंकिता शर्मा की नई पदस्थापना सक्ती जिले में हुई है। वैसे तो सक्ती जिला कई चीजों के लिए मशहूर है लेकिन दुर्भाग्य से अब सक्ती जिले को काले कारनामों के नाम से ज्यादा जाना जाता है. यहां कुछ छुटभैये नेताओं के संरक्षण में जुआ , सट्टा , अवैध शराब और कोयले का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा हैं. पुलिस जब भी इन कारोबारियों कार्यवाही करती है तथाकथित नेता अपने आकाओं से फोन करा के पुलिसिया कार्यवाही में हस्तक्षेप कर देते है।
जिससे पुलिस इनके ऊपर हाथ नही डालती है और अगर डालती भी है तो छोटी धाराओं में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश करती है जँहा इन्हें आसानी से जमानत मिल जाती है। और लोग बेवजह पुलिस पर आरोप लगाते है।
इनके खिलाफ अभी तक किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं हुई है क्योंकि सक्ती जिले में पहले ऐसे अफसर नहीं आए जो इस काले धंधे पर अंकुश लगा सके. अब इस जिले में प्रदेश की पहली दबंग महिला IPS अंकिता शर्मा का पदस्थापना के बाद लोगो को उनसे काफी उम्मीद है।
2018 बैच की IPS अधिकारी अंकिता शर्मा का प्रदेश में एक अलग पहचान है. अंकिता शर्मा तेज तर्रार और दबंग पुलिस अफसरो में गिनी जाती है. इनका काम करने का तरीका अलग है, यह अफसर काले धंधे करने वालों का दुश्मन है।
IPS अंकिता शर्मा की सक्ती में पोस्टिंग होने के बाद लोगो को लगने लगा है कि अब सक्ती जिले से जुआ , सट्टा और अवैध शराब के काले कारोबार का खात्मा होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लोगो की उम्मीद पर IPS मैडम कितना खरी उतरती है।


















