सक्ती - जिले की नई एसपी IPS अंकिता शर्मा ने किया पदभार ग्रहण , गुरुवार को लेगी प्रेसवार्ता
सक्ती , 07-02-2024 8:39:36 PM
सक्ती 07 फरवरी 2024 - 2018 बैच की तेज तर्रार महिला IPS अधिकारी अंकिता शर्मा ने सक्ती पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया है। IPS अंकिता शर्मा सक्ती जिले की दूसरी पुलिस कप्तान होगी। सक्ती से पहले अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ - छुईखदान - गंडई जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थी।
बता दे कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने कई जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला आदेश जारी किया था जिसमे सक्ती के प्रथम SSP एम आर अहीरे का ट्रांसफर सूरजपुर कर IPS अंकिता शर्मा को सक्ती SP की जिम्मेदारी दी गई थी। IPS अंकिता शर्मा ने तबादला आदेश जारी होने के बाद 06 फरवरी की देर सक्ती पँहुच कर पदभार ग्रहण कर लिया।
IPS अंकिता शर्मा राजधानी रायपुर में CSP रहते हुए युवाओं को UPSC की स्वयं कोचिंग देते हुए उन्हें प्रोत्साहन देती रही हैं। IPS अंकिता शर्मा ऐसे युवा जो आर्थिक तंगी के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाते थे उन्हें राज्य शासन की योजनाओं से लाभ दिला कर इस दिशा में सकारात्मक पहल करती रही।
IPS अंकिता शर्मा की गिनती छत्तीसगढ़ के जांबाज , दबंग , ऊर्जावान , कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में की जाती है।


















