बच्चे देश का भविष्य है और मैं उनकी मदद के लिए हर वक्त तैयार हूँ - जितेंद्र चौहान सक्ती
सक्ती , 07-02-2024 12:52:14 AM
सक्ती 06 फरवरी 2024 - सक्ती ब्लाक के दूरस्थ ग्राम बैलाचुंवा के शासकीय प्राथमिक शाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व सक्ती विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र चौहान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चो और शिक्षकों के संबोधित करते हुए जितेंद्र चौहान ने कहा है बच्चे देश के भविष्य है और आने वाला वक्त उन्ही है ऐसे में बच्चो का मनोबल बढ़ाने के लिए शिक्षा के साथ इस तरह का आयोजन आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रमो से जँहा बच्चो की प्रतिभा निखरती है वही उनका आत्मबल भी बढ़ता है ऐसे में शिक्षकों की यह भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चो को शिक्षा के साथ बाहरी ज्ञान भी उपलब्ध कराए जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिल सके।
जितेंद्र चौहान ने कहा कि वे बच्चो के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम से अविभूत है और बच्चो के भविष्य बनाने के लिए उनसे जो भी मदद हो पायेगा उसे करने को हमेशा तैयार रहेंगे।
इस कार्यक्रम में जितेंद्र चौहान पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सकती , मनमोहन वैष्णव सहित भारी संख्या में ग्राम वासी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।


















