कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 10 दिनों तक पूरे जिले मे टोटल लॉक डाउन , कलेक्टर ने जारी किया आदेश ,,
दुर्ग , 18-09-2020 12:53:11 AM


दुर्ग 17 सितम्बर 2020 - प्रदेश में कोरोना से बेकाबू होते हालातों के बीच दुर्ग जिले में कलेक्टर ने 10 दिन के लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। जिला प्रशासन ने 20 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों की ओर से भी आग्रह किया गया था। स्थितियों पर विचार कर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 20 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों की ओर से भी आग्रह किया गया था। स्थितियों पर विचार कर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है।

