सक्ती से बड़ी खबर - खतरे में कांग्रेस विधायक की विधायकी ?? , शून्य घोषित हो सकता है निर्वाचन
सक्ती , 02-02-2024 3:56:12 PM
सक्ती 02 फरवरी 2024 - जैजैपुर विधायक के निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में चुनाव याचिका लगाई गई है। हाईकोर्ट ने विधायक बालेश्वर साहू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आवेदन को मंजूर करते हुए EVM और VVPAT को लोकसभा चुनाव के लिए रिलीज करने के आदेश दे दिए गए हैं।
प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जैजैपुर से कांग्रेस के बालेश्वर साहू ने जीत हासिल की। उनके निर्वाचन को चुनौती देते हुए सरोज कुमार चंद्रा और दिगंबर साहू ने याचिका लगाई थी इसमें बताया गया कि विधायक बालेश्वर साहू ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी छिपाई है, इस वजह से उनका निर्वाचन रद्द किया जाना चाहिए। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग, विधायक समेत अन्य को नोटिस जारी की है।
केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से एडवोकेट राकेश कुमार झा ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए EVM और VVPAT की जरूरत पड़नी है, उपयोग से पहले इसकी कमीशनिंग की जानी है। आवेदन को मंजूर करते हुए हाईकोर्ट ने आयोग को EVM और VVPAT को उपयोग करने की छूट दी है। ऐसे में अब इनका उपयोग लोकसभा चुनाव के लिए हो सकेगा।


















