AISECT में हुआ रोजगार मेले का आयोजन , रोजगार पा कर खिल उठे बेरोजगारो के चेहरे
सक्ती , 01-02-2024 7:27:10 PM
सक्ती 01 फरवरी 2024 - AISECT कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र डभरा में 30 जनवरी को निःशुल्क रोज़गार मेला का आयोजन किया गया था जिसमें कई व्यवसायिक कंपनियों के साथ शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संस्थान ने भी अपने कार्यालय के लिए उपयोगी अभ्यर्थियों का चयन किया।
इसमें व्यवसायिक क्षेत्र से टाटा मोटर्स , महेंद्रा ट्रैक्टर्स , स्वजार ट्रैक्टर्स , जमुना सुपर मार्केट , महामाया ट्रेडर्स , रिलायंस , लीला सेल्स और बैंकिंग में SBI life , Shree Ram Insurance , Bajaj Finance सहित अन्य बैंक भी शामिल हुए।
साथ ही साथ शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए बंसल पब्लिक स्कूल खरसिया , श्री श्याम महाविद्यालय सक्ती , श्री बालाजी फॉर्मेसी कॉलेज सक्ती भी रोज़गार मेला के हिस्सा बने। मेले में सभी उद्यमी और संस्थान मिलाकर लगभग 22 उपयोगी इंटरव्यू कक्ष था वही लगभग 700 आवदेन कर्ता थे।
आयोजन के बारे में बताते हुए संस्था समन्वयक अक्ति राम साहू ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल शिक्षा देना ही नहीं बल्कि शिक्षा का सदुपयोग कराना भी है। उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क रोज़गार मेला में लगभग 22 उद्यमी , प्रतिष्ठान एवं संस्थान शामिल हुए थे और 07 सौ से अधिक प्रतिभागी थे। इस रोजगार मेले में सैकड़ों अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
इस सफल आयोजन के लिए संस्था समन्वयक अक्ति राम साहू ने अपनी पुरी टीम को इसका श्रेय दिया साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थानों से निवेदन भी किया की वह भी अपने स्थान पर ऐसा आयोजन ज़रूर कराएं जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।


















