सक्ती - अविश्वास प्रस्ताव में चली गई नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग की कुर्शी , विपक्ष में जश्न का माहौल
सक्ती , 29-01-2024 10:41:23 PM
सक्ती 29 जनवरी 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के नगर पंचायत अड़भार से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा अविश्वास प्रस्ताव में पंचायत चंद्रप्रभा गर्ग की कुर्शी चली गई है।
पार्षदों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव में आज 29 जनवरी को पीठासीन अधिकारी व मालखरौदा SDM अरुण कुमार सोन के द्वारा मतदान कराया गया जिसमें अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग को मात्र 03 मत प्राप्त हुए जबकि विपक्ष में 12 मत प्राप्त हुआ इस प्रकार से 03 - 12 से नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष पद समाप्त हो गया।
गौरतलब है कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता थी उस वक्त भी एक बार अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था मगर वह अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया था जिसके बाद सत्ता परिवर्तन होते ही पार्षदों के द्वारा फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमे पार्षदों को सफलता हासिल हुई।


















