सक्ती - खून से लाल हुई NH-49 , अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार की मौके पर ही मौत
सक्ती , 29-01-2024 4:36:33 AM
सक्ती 28 जनवरी 2024 - इस वक्त थाना क्षेत्र के ग्राम मसनिया से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा अज्ञात वाहन ने बाईक सवारो को टक्कर मारी है इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में सक्ती हॉस्पिटल लाया गया है जँहा उसका ईलाज जारी है। हादसा NH - 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग के मसनिया कला की पास की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बासमुडा थाना खरसिया निवासी कार्तिक साहू पिता लालकुमार साहू उम्र 20 वर्ष अपने एक अन्य साथी के साथ बाईक से कही जा रहा था रात 08 बजे के लगभग कार्तिक NH-49 में मसनिया के पास पँहुचा ही था कि अज्ञात वाहन ने उसकी बाईक को जबरजस्त टक्कर मार दी।
इस हादसे में कार्तिक साहू की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सक्ती पुलिस मौके पर पँहुची और घायल को हॉस्पिटल भेज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल सक्ती पुलिस अपराध कायम कर अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुट गई है।


















