सक्ती - छात्रों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए शोशल एक्टिविटी बहुत जरूरी - जितेन्द्र चौहान
सक्ती , 24-01-2024 9:27:30 PM
सक्ती 24 जनवरी 2024 - बाराद्वार के शारदा पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सक्ती विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जितेन्द्र चौहान मौजूद रहे।
जितेन्द्र चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमेशा से ही शिक्षा का काफी महत्व रहा है लेकिन आज के दौर में कॉम्पिटिशन इतना बढ़ गया है कि बच्चे अच्छे नंबरों से पास होने के लिए खूब मेहनत कर रहे जिससे उनका मानसिक विकास तो हो रहा है लेकिन शारीरिक विकास रुक सा गया है ऐसे में खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम उनकी बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास के लिए किसी वरदान से कम नही है।
जितेन्द्र चौहान ने सभी छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए शारदा पब्लिक स्कूल प्रबंधन को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे इस तरह का आयोजन करते रहे जिससे बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर निकल कर निखर सके।


















