सक्ती - अत्यधिक शराब पीने से सक्ती के युवक की रायपुर में मौत , सदमे में परिजन
सक्ती , 22-01-2024 5:27:43 PM
सक्ती 22 जनवरी 2024 - मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन के अनुसार मेकाहारा से उनको मोबाईल पर मौत होने की जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है सक्ती निवासी चित्रेश चौहान (47) शराब का आदी था वह तीन साल पहले अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ कर चला गया था। मां की मौत के बाद युवक बिलासपुर अपनी पत्नी के साथ पास रहने चला गया।
31 दिसंबर को अपने परिजन के यहां नया साल मनाने रायपुर आया था। दो दिन यहां रुकने के बाद घर वापस नहीं गया और इधर-उधर घूमकर शराब का सेवन कर रहा था। 19 जनवरी को अधिक शराब का सेवन के चलते उल्टी होने लगी। एक अनजान युवक उसे मेकाहारा में भर्ती कर चला गया। कुछ घंटे बाद चित्रेश चौहान की मौत हो गई।


















