सक्ती - मंगल ट्रेडर्स में हुई लाखो की चोरी का पर्दाफाश , बुधवारी बाजार का अमीन खान निकला चोर
सक्ती , 20-01-2024 4:53:06 AM
सक्ती 19 जनवरी 2024 - 15 जनवरी की रात शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित मंगल ट्रेडिंग में हुई लाखो की चोरी का खुलासा करते हुए सक्ती पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी की रात्रि अज्ञात चोर के द्वारा मंगल ट्रेडिंग में घुसकर लगभग एक लाख रुपए नगद की चोरी कर ली गई थी। चोर ने दुकान का CCTV कैमरा भी काट दिया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके। शहर के मुख्य मार्ग में हुई चोरी की घटना के बाद SSP एम आर अहीरे ने थाना सक्ती को चोर किं तलाश कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
इसी दौरान जानकारी मिली की बुधवारी बाजार का रहने वाला अमीन खान नशे का आदि है, और उसे घटना की रात उक्त दुकान के आसपास घूमते देखा गया था। सूचना के बाद पुलिस ने अमीन खान को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर उसने नशे की जरूरत पूरी करने चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद आमीन खान पिता सलीम खान (24) निवासी बुधवारी बाजार सक्ती को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया।


















