सक्ती - बच गई प्रीतम अग्रवाल की कुर्शी , कुर्शी बचाने में विरोधियों ने दिया प्रीतम का साथ
सक्ती , 18-01-2024 10:07:59 PM
सक्ती 18 जनवरी 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा नगर पंचायत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा अविश्वास प्रस्ताव में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल अपनी कुर्शी बचाने में सफल रहे। अविश्वास प्रस्ताव में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल के पक्ष में 9 वोट तथा उसके विरोध में पांच वोट पड़े जबकि एक पार्षद नदारद रहा।
बता दे कि 15 पार्षदों वाले नगर पंचायत डभरा में पार्षदों ने कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन लगाया था, जिस पर सक्ती कलेक्टर ने 18 जनवरी को मतदान की तारीख तय की थी इसी कड़ी में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ जिसमे प्रीतम अग्रवाल अपनी कुर्शी बचाने में सफल रहे।


















