सक्ती जिले से बड़ी खबर - खतरे में अध्यक्ष की कुर्शी , पार्षद लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव , 18 जनवरी को होगा वोटिंग
सक्ती , 13-01-2024 3:46:22 AM
सक्ती 12 जानवरी 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा नगर पंचायत से एक बड़ी खबर निकाल कर सामने आ रही है जँहा नगर पंचायत के पार्षदों ने पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को आवेदन सौंपा है।
बता दे कि 15 वार्ड वाले डभरा नगर पंचायत में भाजपा के 08 और कांग्रेस 07 पार्षद है ऐसे में भाजपा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अब अध्यक्ष अपनी कुर्शी बचा पाते है या फिर भाजपा बाजी मारती है इसका फैसला 18 जनवरी को होगा जब अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान किया जाएगा।


















