हसदेव अरण्य की आग पँहुची सक्ती तक , सर्व समाज ने जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में रैली निकाल कर SDM को सौंपा ज्ञापन
सक्ती , 10-01-2024 11:01:18 PM
सक्ती 10 जनवरी 2024 - सरगुजा जिले के हसदेव अरण्य क्षेत्र के कोयला भंडार क्षेत्र में पेड़ों की कटाई को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर हमलावर हैं। कांग्रेस सरगुजा से गुजरने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में है। तो वही अब हसदेव अरण्य का आंदोलन सक्ती तक पँहुच गया है।
इसी कड़ी में बुधवार को सर्व समाज द्वारा जितेंद्र चौहान पूर्व प्रत्याशी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी विधानसभा क्षेत्र सक्ती के नेतृत्व में विशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा।
मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र चौहान ने कहा कि कोयला निकालने के लिए हसदेव अरण्य की अंधाधुन कटाई की जा रही है सरकार के इस मनमाने कृत्य से ना सिर्फ पर्यावरण प्रभावित होगा बल्कि बेजुबान जंगली जानवर बेमौत मारे जाएंगे। जितेंद्र चौहान ने कहा कि हसदेव अरण्य को बचाने के लिए पूरे राज्य में विरोध के स्वर मुखर हो रहे है अगर जल्द ही हसदेव अरण्य की कटाई को बंद नही किया गया तो प्रदेश की जनता आने वाले समय में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
सक्ती के फुलवारी चौक से निकली इस आक्रोश रैली में चंद्रशेखर जगत , हेमलता , जितेन्द्र चौहान पूर्व प्रत्याशी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी , भानुप्रताप चौहान , रवि सिंह सिदार , दिलचंद मारवी , कीर्तन सिंह मारवी , बजरंग मारवी , शशिकाला मारवी , जननी मारवी , भगवती सिदार ,रामजी सिदार , अजय सिदार , दारा सिंह सिदार , अगनी , हीरालाल , गोपाल जायसवाल , मुकेश पटेल , जगेश्वर चंद्रा , ईश्वर चंद्रा , अंजली सिदार , सावित्री सिदार , सुलोचना नेताम , रमेशकुमारी , बसंती सिदार , सुशीलाजगत छोटे बाई नेती सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


















