सड़क किनारे लगे पोस्टर के झांसे में आकर युवती ने गंवाई इज्जत , पाँच लोगो ने किया गैंगरेप
उत्तर प्रदेश , 09-01-2024 9:25:45 PM
लखनऊ 09 जनवरी 2024 - सड़क किनारे लगे पोस्टर को देख कर नौकरी की तलाश में प्रतापगढ़ पहुंची युवती से पांच लोगों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की। सोमवार सुबह युवती को लखनऊ के मोहनलाल गंज के बिंदौवा में कार से छोड़ कर आरोपी फरार हो गए। घर पहुंच कर युवती ने आपबीती बताई। जिसके बाद युवती के भाई ने मोहनलाल गंज कोतवाली में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक मोहनलाल गंज कस्बा निवासी युवती नौकरी के लिए प्रयासरत थी। कुछ दिन पहले युवती को सड़क किनारे एक पोस्टर नजर आया। जिसमें नौकरी के आवेदन मांगे गए थे। पोस्टर में एक मोबाइल नम्बर लिखा था। जिस पर युवती ने कॉल किया। फोन राकेश नाम के किसी युवक ने उठाया। बातचीत के बाद राकेश ने युवती से प्रतापगढ़ आने के लिए कहा। परिवार वालों को बिना बताए युवती 07 जनवरी को बस से प्रतापगढ़ पहुंच गई।
पीड़िता के अनुसार प्रतापगढ़ बस स्टेशन पहुंचने के बाद राकेश से मुलाकात हुई। जो नौकरी की बात करने के बहाने से युवती को एक मकान में ले गया। जहां राकेश के साथी पूर्णिमाकांत , दीपेश , अमित और कलश पहले से मौजूद थे। आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बुरी तरह से मारपीट करते हुए धमकाने लगे। आरोपियों ने युवती को कार से लाकर मोहनलाल गंज बिंदौवा में छोड़ा था।
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव ने बताया कि पीड़िता के भाई ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती के बयान कराए गए हैं। मोबाइल डिटेल खंगाली जा रही है।



















