सक्ती - सरपंच पत्नी की करारी हार को भुला नही पा रहा है पति , रुक-रुक कर पेट मे उठ रहा है मरोड़
सक्ती , 02-01-2024 9:05:16 PM
सक्ती 02 जनवरी 2024 - सक्ती जिले के ग्राम पंचायत सकर्रा में इन दिनों एक तालाब को लेकर राजनीति गरमाई हुई है गांव की महिला सरपंच जँहा तालाब में किये गए पचरी निर्माण को नियमो के मुताबिक होना बता रही है वही विरोधी पक्ष इस पचरी निर्माण को पूर्व कार्यकाल के बताते हुए वर्तमान महिला सरपंच के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए है।
ग्राम पंचायत सकर्रा के पूर्व सरपंच पति ने इस पचरी निर्माण और गांव में हुए विकास कार्यो पर अनिमितता बरतने का आरोप लगाते हुए पिछड़ा वर्ग की महिला सरपंच पद्मा बरेठ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कई न्यूज पोर्टल में उसे चोरों का सरदार , खानदानी भ्रस्टाचारी , आदतन प्लानर , मास्टर माईंड जैसे शब्दों से नवाज कर पूरी महिला जाति का अपमान करने में कोई कसर नही छोड़ा है। इतना ही नही कई न्यूज पोर्टल में महिला सरपंच की अनुमति के बिना उसकी तश्वीर लगा कर उसे पूरे समाज मे बदनाम भी कर दिया गया है।
विरोधी पक्ष जिस झिलमिलिया तालाब में किये गए पचरी निर्माण को पूर्व कार्यकाल का बताते हुए वर्तमान महिला सरपंच पर वित्तीय अनिमितता का आरोप लगा रहे है दरअसल उस तालाब में साल 20-21 के दौरान 15वे वित्त की रकम से जनपद स्तर पर 1.5 लाख की लागत से पचरी का निर्माण कराया गया था जो विभागीय जांच में सही है फिर भी इस तालाब के पचरी निर्माण को लेकर पूर्व सरपंच पति के पेट मे रुक-रुक कर मरोड़ उठ रहा है जो ग्राम वासियों की समझ से परे है।
सकर्रा के ही कुछ बुद्धिजीवीयो ने बताया कि पूर्व सरपंच पति साल 2020 के पंचायत चुनाव में हुए अपनी पत्नी की करारी हार को पचा नही पा रहे है और यही वजह है कि वर्तमान महिला सरपंच को परेशान करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रहा है।


















