मौसा ने बर्बाद की नाबालिग भतीजी की जिंदगी , बंधक बना कर 25 दिनों तक किया रेप
मध्य प्रदेश , 01-01-2024 5:15:06 AM
श्योपुर 31दिसंबर 2023 - बरगवां थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव से एक नाबालिग किशोरी को बहला कर गुजरात ले जाकर उसके ही मौसा के द्वारा रेप किए जाने का मामला सामने आया है। करीब 25 दिन तक मौसा ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता को गुजरात के मोरमी से बरामद कर स्वजनों को सौंप दिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कस्टडी में ले लिया है।
आरोपी मौसा रमेश पुत्र नानसिंह भिलाला शादी के बाद से ही पत्नी व बच्चों के साथ अपने ससुराल मदपुर गांव में रह रहा था। यहां उसका साढू भी रहता था। रमेश 5 दिसंबर को अपने साड़ू की नाबालिग बेटी को घुमाने के बहाने बहला कर गुजरात ले गया जहां उसने नाबालिग के साथ कई दिनों तक बार-बार दरिंदगी की।
बता दें कि आरोपी पहले गुजरात में मजदूरी करने गया था जहां गांव के और लोग भी मजदूरी करते थे। पीड़िता के परिजन ने बताया कि बेटी और उसका मौसा एक साथ घर से गायब हुए थे। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन गुजरात की मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने गुजरात जाकर किशोरी को बरामद कर श्योपुर ले आई। पुलिस ने यहां उसके बयान दर्ज किए और मामले की जांच में जुट गई है।



















