प्रदेश के देशी शराब दुकान में 14 लाख की लूट , चार नकाबपोशो ने दिया वारदात को अंजाम ,,
धमतरी , 14-09-2020 4:43:00 PM


धमतरी 14 सितम्बर 2020 - धमतरी जिले में लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है. बीती रात देशी शराब दुकान में करीब 14 लाख की लूट हो गई. जानकारी के मुताबिक चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूटेरों ने पहले गार्ड के साथ मारपीट कर बंधक बनाया. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया. घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के रावां शराब दुकान में हुई है. लूट की सूचना के बाद मौके पर बीपी राजभानु,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, टीआई उमेंद्र टंडन, आबकारी उपनिरीक्षक वैभव मित्तल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए है ,सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है लुटेरों की पता तलाश की जा रही है।