छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर रविवार को आई एक बड़ी राहत भरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 14-09-2020 5:55:25 AM
रायपुर 14 सितंबर 2020 - छत्तीसगढ़ में आज पहली बार संक्रमित मरीज से ज्यादा कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों के आंकड़े सामने आये हैं।
आज प्रदेश में जहां 2228 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है वही तो वही प्रदेश में 3953 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। और ऐसा पहली बार हुआ है, जब संक्रमित मरीज से ज्यादा स्वस्थ्य लोगों के आंकड़े प्रदेश में आये हैं।
रविवार को 1015 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, तो वही 2938 मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहते हुए कोरोना को हराया है।
रविवार को 2258 मरीजों के आंकड़े के साथ प्रदेश में पोजेटिव का कुल आंकड़ा बढ़ कर 63991 पहुंच गया है, वहीं 31931 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों में लौट चुके हैं। प्रदेश अभी कुल एक्टिव केसो की संख्या अब 31505 हो गई हैं।


















