पति के दो दोस्तों को दिल दे बैठी पत्नी , दोनो से बनाये शारीरिक संबंध , फिर हुआ यह
उत्तर प्रदेश , 27-12-2023 4:42:38 AM
लखीमपुर 26 दिसंबर 2023 - कस्बा के बारिन टोला निवासी इसराइल उर्फ सोनू की हत्या की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी जन्नतुन ही थी। उसने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर सोनू की नृशंस हत्या कराई थी। 22 दिसंबर की शाम से सोनू लापता हो गया था। 23 दिसंबर को शाम उसका शव कस्बा के उत्तर रामभरोसे की बाग में मिला था। उसकी हत्या गला रेत कर की गई थी।
शव मिलने के बाद से ही घर के लोग सोनू की पत्नी और उसके प्रेमी इरबान पर शक जताने लगे थे। इसी आधार पर पुलिस ने जन्नतुन का मोबाइल खंगाला तो सबूत भी मिल गए। इसके बाद जन्नतुन व उसके प्रेमी इरबान और साजिद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने हत्या करना स्वीकार किया।
पुलिस के मुताबिक जन्नतुन से इरबान और साजिद के अवैध संबंध करीब पांच साल से थे। यह दोनों सोनू के मित्र थे और उसके घर बराबर आना जाना था। सोनू को पत्नी के चाल-चलन की जब जानकारी मिली तो जन्नतुन से उसका झगड़ा हुआ। इसके बाद साजिद और इरबान ने सोनू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 22 दिसंबर को योजना के तहत ही सोनू को पैसे देने के नाम पर बुलाया और चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।



















