सक्ती से बड़ी खबर - बुधवारी बाजार में युवक पर जानलेवा हमला , गंभीर हालत में रायगढ़ रिफर
सक्ती , 27-12-2023 1:46:02 AM
सक्ती 26 दिसंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा चिलम पीने की विवाद को लेकर तीन युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल सक्ती लाया गया जँहा उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायगढ़ रिफर कर दिया गया है।
सक्ती TI विवेक शर्मा ने बताया कि बुधवारी बाजार पानी टंकी के पास मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ से दो बजे के दौरान पीड़ित टेमर निवासी राजू उर्फ रौशन (20) के पास तीन युवक आये और चिलम की मांग करने लगे जब राजू ने चिलम नही होने की बात कही तब तीनो युवक भड़क गए और लाठी-डंडे से राजू की पिटाई शुरू कर दी।
घटना के बाद तत्काल हरकत में आई सक्ती पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया वही दो अन्य आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
सक्ती पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323 , 294 , 506 , 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है फिलहाल पीड़ित का डॉक्टरी मुलाहजा नही हो पाया है MLC के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती है।


















