सक्ती - कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सक्ती जिले वासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी और अच्छी खबर
सक्ती , 24-12-2023 6:44:17 AM
सक्ती 24 दिसंबर 2023 - देश मे एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है लोग फिर से कोरोना के डर के साये में जीने को मजबूर हो रहे है ऐसे में एक राहत की बात यह है कि विगत 05 वर्षों से सक्ती शहर के बाराद्वार रोड में संचालित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लोगो की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए दृढ संकल्पित है। स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सप्ताह में चार दिन अलग - अलग रोगों के स्पेशलिस्ट आकर अपनी सेवाएं दे रहे है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 दिन रविवार को अहमदाबाद के प्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण टीम के सर्जन डॉ. सिद्धार्थ कुमार दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपस्थित रह कर घुटनो और कूल्हों में दर्द , सूजन , अकड़न , चलने , उठने , बैठने संबंधी तकलीफों का इलाज और सलाह देंगे।
इसी तरह प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. नरेश देवांगन भी रविवार 24 दिसंबर 2023 की सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सक्ती में उपस्थित रह कर साइटिका , लकवा , माइग्रेन , ब्रेन ट्यूमर , नसों में दर्द व अकड़न , कमर व गर्दन दर्द , हाथ और पैर में सुन्नपन व दर्द , बार-बार चक्कर आना और नस संबंधी समस्या का ईलाज करेंगे।
= स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाएं ECG , डिजिटल एक्सरे , एडवांस पैथोलेब , 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा।
÷ पंजीयन के लिए इस नंबर पर सम्पर्क करें 9407690195


















