मामी के साथ शारीरिक संबंध रखना भांजे को पड़ा भारी , मामा ने दी यह खौफनाक सजा
उत्तर प्रदेश , 23-12-2023 7:42:07 PM
मुजफ्फरनगर 23 दिसंबर 2023 - नई मंडी के गांव शेरनगर के कुएं में मिले लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसके ही मामा ने छुरी से गले पर वार करके की थी। युवक के अपनी मामी से अवैध संंबंध से था जो समझाने पर भी नहीं मान रहा था इसके चलते मामा ने उसकी हत्या कर कर लाश को कुँए में फेंक दी थी। पुलिस ने आरोपी मामा को उसके घर से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त छुरी भी बरामद कर ली है।
दरअसल 21 अक्टूबर को नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव शेरनगर के जंगल स्थित कुएं में एक युवक का शव मिला था, जिसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किये जाने के निशान थे। मृतक की पहचान मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर निवासी अंकुश के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि शक के आधार पर मृतक के मामा तितावी के गांव जसोई निवासी अमित को पकड़ा गया तो उसने बताया कि वह शेरनगर निवासी एक व्यक्ति की कार चलाता था।
20 अक्टूबर की रात जब वह घर पहुंचा तो अंकुश उसके घर में मौजूद था उसे देखकर वह कमरे में टांड पर छिप गया। वह उसे तलाश कर अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले आया था और पैदल बात करते हुए शेरनगर में कुएं की तरफ ले गया। वहां उसकी गर्दन पर छुरी मारकर हत्या कर शव को कुएं में फेंक कर वहां से भाग आया था।
पुलिस ने बताया कि अमित का कहना था कि उसकी पत्नी के साथ उसके भांजे अंकुश के अवैध संबंध थे। अंकुश नोएडा में मजदूरी करता था। वह समझाने पर भी नहीं माना था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।



















