TS सिंहदेव के बाद अब जयसिंह अग्रवाल आये बागी पूर्व विधायकों के निशाने पर , लगाया यह आरोप
रायपुर , 15-12-2023 7:21:06 AM
रायपुर 15 दिसंबर 2023 - 6 साल के लिए निष्कासित होने के बाद पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और डॉ. विनय जयसवाल पूर्व विधायकों के साथ सीएम हाउस पहुंचे. पूर्व विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. पार्टी से निष्कासित होने पर पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने पार्टी के इस एक्शन को सामांत शाही जैसी कार्रवाई बताया।
पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि हम पर इसलिए कार्रवाई हुई है क्योंकि हम आदिवासी है और विनय जायसवाल पिछड़ा वर्ग के हैं. जो ग़लत कर रहे हैं उसमें कार्रवाई नहीं हो रही है जो बता रहा है उस पर कार्रवाई की जा रही है. कैबिनेट मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? , TS सिंहदेव जिनके कारण कांग्रेस सत्ता से चली गयी उन पर कार्रवाई क्यों ने किया गया ? , कुमारी सैलजा जो उनके क्रिया कलापों को ढकने के काम करती रही, उनको सपोर्ट करते रही, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ?।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद दोनों पूर्व विधायकों ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे, बृहस्पत सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर हार का ठीकरा फोड़ा था. वहीं आज पूर्व विधायकों ने आज विनय जयसवाल के घर आपात बैठक की थी. इसे लेकर कांग्रेस में हलचल तेज हो गई थी. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दोनों पूर्व विधायकों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया हसि।



















