पूर्व विधायक के घर सहित कई ठिकानों पर IT की दबिस , दस्तावेजों की जांच में जुटे अधिकारी
देश , 15-12-2023 5:55:24 AM
कोलकाता 15 दिसंबर 2023 - पश्चिम बंगाल में पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल बर्नपुर के अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। IT के अधिकारियों ने रहमत नगर इलाके में पूर्व TMC विधायक सोहराब अली के आवास पर छापेमारी शुरू की। धरमपुर इलाके में कारोबारी इम्तियाज अहमद के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी की जा रही है।
आयकर विभाग की टीम एक अन्य कारोबारी महेंद्र शर्मा के आवास और कार्यालय पर भी छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही व्यवसायी सुजीत सिंह के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि TMC विधायक सोहराब अली की पत्नी नरगिस बानो अब आसनसोल नगर निगम की पार्षद हैं।



















