छत्तीसगढ़ - विष्णु कैबिनेट की पहली बैठक में मोदी की इस गारंटी पर लगी मुहर
रायपुर , 15-12-2023 2:56:28 AM
रायपुर 14 दिसंबर 2023 - कैबिनेट की बैठक में आज 18 लाख परिवारों को आवास को स्वीकृति दी गयी है। कैबिनेट की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है कि मोदी की गारंटी के तहत 18 लाख परिवारों को आवास दिया जायेगा।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि आज कैबिनेट में सिर्फ एक ही एजेंडे पर चर्चा हुई है और निर्णय लिया गया है। वहीं सचिवों के साथ परिचयात्मक बैठक हुई है। जिसमें सचिवों ने अपने विभागों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने खजाने को खोखला कर दिया है। अब डबल इंजन की सरकार फंड की व्यवस्था करेगी और विकास कार्यों को आगे बढ़ायेगी।



















