छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - महंत रामसुंदर दास ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा , इस्तीफे की बताई यह वजह
रायपुर , 14-12-2023 7:09:04 PM
रायपुर 14 दिसंबर 2023 - रायपुर के दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महंत राम सुंदर दास ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने त्याग पत्र में लिखा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बहुत ही विश्वास करके मुझे रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा का प्रत्याशी बनाए, सभी कार्यकर्त्ताओ ने मनसा वाचा कर्मणा कार्य किए परंतु परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहा, और प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से इस सीट पर पराजय हुई। इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं।
बता दे कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में महंत राम सुंदर दास को रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था। जिसे भाजपा के कद्दावर नेता व भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने 66 हजार के रिकॉर्ड मतों हराया था। और उसी बड़े अंतर के हार से दुखी होकर डॉ.महंत रामसुंदर दास ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है।



















