डॉ महंत ही होंगे नेता प्रतिपक्ष , विधायक दल की बैठक में बनी सहमति , औपचारिक एलान बाकी
रायपुर , 14-12-2023 6:22:57 AM
रायपुर 14 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित हुई. विधानसभा चुनाव में हार के बाद कोषाध्यक्ष अजय माकन और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा विधायकों के साथ विस्तारपूर्वक समीक्षा की. वहीं नेता-प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष के लिए भी विधायकों से रायशुमारी की गई।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए डॉ. चरणदास महंत के नाम पर सभी ने एक स्वर में सहमति जताई है. ऐसा यह माना जा रहा है कि, सदन में बतौर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत को देखा जा सकता है. साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष के लिए आदिवासी चेहरे पर सहमति बन सकती है. हालांकि अभी किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित की गई बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा की है. इस बैठक के ज़रिए विधायकों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की गई है।



















