सक्ती - नक्सली हमले में शहीद हुआ सक्ती जिले का वीर सपूत , पूरे जिले में शोक की लहर
सक्ती , 14-12-2023 4:15:24 AM
सक्ती 13 दिसंबर 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के हसौद से एक बड़ी दुःखद खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा नक्सली हमले में हसौद का वीर सपूत शाहिद हो गया है। बुधवार को नारायणपुर जिले में IED ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी कमलेश साहू को शहादत हाशिल हुई है, वीर सपूत के परिजनों से मिलने कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे सहित जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
कमलेश साहू की शहादत की खबर से हसौद क्षेत्रवासी ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन सक्ती में भी शोक की लहर व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक नारायणपुर में शहीद हुए वीर सपूत कमलेश साहू का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह हसौद पहुंच सकता है।
बुधवार की शाम शहीद के पार्थिव देह को नारायणपुर में ससम्मान सलामी दिया गया जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शहीद जवान के पार्थिव देह को गृहग्राम जिला सक्ती के हसौद के लिए रवाना किया गया है। पार्थिव देह हसौद पहुंचने पर ससम्मान शहीद कमलेश साहू का अंतिम संस्कार किया जाएगा।


















