छत्तीसगढ़ - मंत्रिमंडल विस्तार के लिए करना होगा अभी और इंतजार , जाने क्या है वजह
रायपुर , 14-12-2023 2:36:54 AM
रायपुर 13 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में ये संकेत दिये हैं। हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार पर इंतजार की एक और वजह ये भी है कि राज्यपाल अभी दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं।
राजभवन सचिवालय के अनुसार, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज बुधवार रात दिल्ली जा रहे है। वे 16 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे लौटेंगे। ऐसे में अब साय कैबिनेट के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 16 दिसंबर को हो सकता है।
हालांकि 16 दिसंबर की शाम 4 बजे से खरमास लग रहा है जो कि 14 जनवरी तक रहेगा। खरमास में कोई भी शुभ काम नही किये जाते है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री मंडल का विस्तार खरमास में होना लगभग असंभव है। अब उम्मींद जतायी जा रही है कि 16 दिसंबर की शाम से शुरू हो रहे खरमास से ठीक पहले मंत्री मंडल का शपथ ग्रहण पूरा हो सकता है। इसे देखते हुए बीजेपी नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है।



















