छत्तीसगढ़ - आज हो सकता है नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान , दिल्ली से आ रहे नेता करेंगे फैसला
रायपुर , 13-12-2023 3:52:47 PM
रायपुर 13 दिसंबर 2023 - प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सैलजा और निवृतमान स्पीकर डॉ चरण दास महंत 11 बजे दिल्ली से रायपुर आ रहे हैं । कुमारी सैलजा ने तीन बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें नेता प्रतिपक्ष का नाम तय किया जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक कश्मकश को देखते हुए विधायक अपने नेता को चुनने हाई कमान को अधिकृत करने संबंधी एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेगा।
इस बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में अजय माकन को भी जाने कहा है। अजय माकन पूर्वान्ह आकर राजीव भवन में बैठक के बाद शाम को दिल्ली लौट जाएंगे। वहीं सचिव सप्तगिरी उल्का आ रहे हैं। इस दौरान हार के कारणो को लेकर भी गहमागहमी देखी जाएगी। इसे लेकप ब्लेम गेम के बीच कल सैलजा अजय माकन के आने पर नया रूप ले सकता है।



















