फिर डराने लगा कोरोना , एक्टिव केस की संख्या 1000 के पार , जानें रोजाना कितने केस आ रहे सामने
नई दिल्ली , 13-12-2023 4:22:48 AM
नई दिल्ली 12 दिसंबर 2023 - कोरोना केस एक बार दोबारा से डराने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1013 हो गई है. रोजाना 100 से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 5,33,307 है.
वहीं एक स्टडी में सामने आया है कि कोरोना वायरस संक्रमित के फेफड़ों में करीब दो साल रह सकता है. यह दावा एक चिकित्सा रिसर्च में सामने आया है, जो नेचर इम्यूनोलॉजी जर्नल ने प्रकाशित किया है. रिसर्च के अनुसार कोविड-19 का कारण बनने वाला वायरस सार्स सीओवी-2 कुछ व्यक्तियों के फेफड़ों में संक्रमण के बाद 18 से 24 महीने तक रह सकता है।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को 166 नए COVID -19 मामले दर्ज किए गए, जिनमें कुल सक्रिय मामले 895 हैं. सबसे ज्यादा नए मामले केरल में सामने आए. ANI के अनुसार, दैनिक औसत लगभग 100 मामले हैं, जो संभावित रूप से सर्दियों के मौसम से जुड़े हैं, जब इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियाँ बढ़ जाती हैं. इस वर्ष जुलाई में COVID-19 की शुरुआत के बाद से सबसे कम एक दिवसीय मामले की संख्या 24 थी।



















