छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी सभी शराब की दुकान , नही मिलेगी शराब की एक बूंद , आदेश जारी
कोरबा , 13-12-2023 1:57:38 AM
कोरबा 12 दिसम्बर 2023 - कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी कर जिले में आगामी गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर 2023 को शुष्क दिवस घोषित किया है।
जारी आदेश के अनुसार शुष्क दिवस में जिले में स्थित समस्त देशी , विदेशी , कम्पोजिट मदिरा दुकान , FL-3 , बार एवं मद्य भण्डारण - भण्डागार 18 दिसम्बर 2023 को सम्पूर्ण दिवस पूर्णतः बंद रहेंगे।



















