जांजगीर चाम्पा - 40 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद तालाब से बरामद हुआ आनंद तम्बोली की लाश
जांजगीर चाम्पा , 12-12-2023 7:49:45 PM
जांजगीर चाम्पा 12 दिसंबर 2023 - आखिरकार 40 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस और SDRF की टीम ने तालाब में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया है।
दरअसल बलौदा पुलिस को 10 दिसंबर की दोपहर सूचना मिली कि बलौदा के वार्ड क्रमांक 05 निवासी 22 वर्षीय आनंद तंबोली तलाब के गहरे पानी में डूब गया है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस द्वारा तलाब में डूबे युवक आनंद तंबोली की तलाश हेतु SDRF , होमगार्ड और जिला पुलिस की टीम लगी हुई रही। लेकिन सफलता नही मिल रही थी।
एतिहातन मोटर बोट , ऑक्सीजन सिलेंडर , स्कूबा डाइविंग का प्रयोग किया जा रहा था। आज सुबह मोटर बोट और स्कूबा डाइविंग की मदद से SDRF और होमगार्ड की संयुक्त टीम ने स्थानिय गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को रिकवर कर लिया है।
इस पूरे अभियान में लगभग 40 घंटे टीम द्वारा लगातार प्रयास किया गया जिसके बाद लाश को बरामद करने में सफलता मिली। पुलिस ने शव पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



















