छत्तीसगढ़ - भाजपा से बगावत कर कांग्रेस में गए आदिवासी नेता नंदकुमार साय करेंगे घर वापसी ???
रायपुर , 12-12-2023 6:35:05 AM
रायपुर 12 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद अब भाजपा ने अपने विधायक दल के नेता का नाम सबके सामने रख दिया है. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को निर्विरोध सीएम चुन लिया गया है. बीजेपी राज्य में अपने लिए एक बड़ा आदिवासी चेहरा ढूंढ रही थी और विष्णुदेव साय के रूप में उनकी खोज पूरी हो गई. ऐसे में कल बधाई देने वालों की लंबी लाइन लगी हुई थी. इस बीच देर रात विष्णुदेव साय को बधाई देने उनके पुराने साथी नंद कुमार साय भी पहुंचे इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है।
बता दें कि नंद कुमार साय कुछ समय पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था। नंद कुमार साय एक बड़े आदिवासी नेता के चेहरे के रूप में भी देखे जाते है. लंबे समय तक भाजपा में रहने के बाद अचानक उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया था. जिसको लेकर उन्होंने कई सारी नाराजगी भी सामने रखी थी।
लेकिन रविवार को जो तस्वीरें सामने आई उससे अब कयास लगाए जा रहें है कि शायद अपने पुराने साथी को मना कर भाजपा उन्हें घर वापस ला सकती है. हालांकि नंद कुमार साय के रिश्ते भाजपा के केंद्र के कई बड़े नेताओं के साथ अब भी अच्छे है. कुछ महीनों पहले ही रायपुर के एयरपोर्ट पर खींची गई एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी. जिसमे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और नंद कुमार साय एक दूसरे को गले लगा कर हसते हुए दिखाई दिए थे।



















