छत्तीसगढ़ - बाईक और स्कूटी में जबरजस्त टक्कर , हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत
कबीरधाम , 12-12-2023 3:38:50 AM
कवर्धा 11 दिसंबर 2023 - जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पांडातराई थाना क्षेत्र के डोंगरिया गांव के पास ये सड़क हादसा हुआ है. जहां बाईक और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़त हुई. हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इलाज के दौरान बाईक चालक ने भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मृतकों में दो लोग पांडातराई और एक मृतक अंधियार खोर गाँव का रहने वाले है. दोनों गाड़ी तेज रफ्तार में थी. इसी कारण दोनों गाड़ी की भिड़ंत हो गई और तीन लोगों की जान चली गई।



















