सक्ती के सभी 18 पार्षदों ने खोया जनाधार , पार्षदों पर वार्ड वासियों को अब नही रहा भरोसा
सक्ती , 11-12-2023 11:31:09 PM
सक्ती 11 दिसंबर 2023 - 18 वार्डो वाले सक्ती नगर पालिका के लगभग सभी वार्ड पार्षदों ने अपना जनाधार खो दिया है ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सक्ती पालिका क्षेत्र से बुरी तरह हारे है सक्ती के 18 पोलिंग बूथों से महंत को नही के बराबर वोट प्राप्त हुए है।
अगर बात करे 18 वार्ड वाले सक्ती नगर पालिका की तो पिछले चुनाव के दौरान कांग्रेस के 09 , भाजपा के 08 और एक निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आये थे लेकिन बाद में निर्दलीय सहित 03 पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया ऐसे में कांग्रेस पार्षदों की संख्या 12 हो गई और भाजपा पार्षदों की संख्या 08 से घट कर 06 रह गई।
अब बात करे विधानसभा चुनाव की तो अगर कांग्रेस के 12 पार्षदों का वार्ड के मतदाताओं में सही जनाधार रहता तो कम से कम डॉ महंत इन 12 वार्डो से लीड करते लेकिन ऐसा नही हुआ। जिससे साफ हो गया कि सक्ती के कम से कम 12 कांग्रेसी पार्षदों ने अपना जनाधार खो दिया है ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि अगर कांग्रेस इन पर फिर से दांव लगाती है तो सक्ती पालिका की कुर्शी आसानी से भाजपा के खाते में चली जायेगी।


















