छत्तीसगढ़ - भाजपा संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी , इन चेहरों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
रायपुर , 11-12-2023 5:40:13 PM
रायपुर 11 दिसंबर 2023 - बीजेपी संगठन में अध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीएम आदिवासी वर्ग से हैं, तो प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी की जगह इसी वर्ग का होगा।
प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सांसद विजय बघेल का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं, महामंत्री के तौर पर रामू रोहरा और सौरभ सिंह को नई जिम्मेदारी में लाया जा सकता है। इसके अलावा संगठन मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ भी कुछ लोगों को जोड़ने की तैयारी में है।
ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनकी प्रशासनिक समझ बड़ी अच्छी है। बता दें कि अगर साव को डिप्टी सीएम बनाया गया तो उन्हें अपना पद छोड़ना होगा।



















