देश मे एक बार फिर डराने लगा कोरोना , एक दिन में मिले इतने संक्रमित , बढ़ी चिंता
नई दिल्ली , 11-12-2023 5:27:21 PM
नई दिल्ली 11 दिसंबर 2023 - रविवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 166 नए कोविड -19 संक्रमणों की वृद्धि देखी गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 895 हो गए हैं. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सबसे ज्यादा ताजा मामले केरल में सामने आए. हाल के दैनिक औसत मामले लगभग 100 पहुंच गए है।
नवीनतम मामले सर्दियों के मौसम से जुड़े हो सकते हैं जब इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियाँ बढ़ती हैं. इस साल जुलाई में कोविड की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे कम ताज़ा मामले 24 थे।मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि कुल मिलाकर, भारत में कोविड-19 की संख्या 4.44 करोड़ है और मरने वालों की संख्या 5,33,306 है.



















