इस स्थान पर होगा नव निर्वाचित मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह , कई राज्यो के CM होंगे शामिल
रायपुर , 11-12-2023 7:24:31 AM
रायपुर 11 दिसंबर 2023 - शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर विधायक , प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा , ओपी चौधरी , विधायक सुशांत शुक्ला और भूपेंद्र सवन्नी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। भाजपा की चौथी सरकार का शपथ समारोह 13 दिसंबर को होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इस शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय नेता , भाजपा शासित राज्यों के सीएम ,मंत्री शामिल होंगे। भाजपा की पहली सरकार ने भी पुलिस परेड ग्राउंड में शपथ लिया था और उसके बाद तीन बार सरकार बनी।
छत्तीसगढ़ में नव नियुक्त सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को साइंस कॉलेज मैदान में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इनके साथ ही सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।



















