छत्तीसगढ़ - मुख्यमंत्री की रेस में अब यह समाज भी हुआ शामिल , PM मोदी को पत्र लिखकर CM बनाने की मांग
रायपुर , 09-12-2023 5:51:33 AM
रायपुर 09 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस ने समर्थकों को अपने-अपने चहेतों के नामों को आगे बढ़ाने का मौका दे दिया है। अभी तक आदिवासी और ओबीसी वर्ग से ही मुख्यमंत्री के नामों पर चर्चा चल रही थी, लेकिन अब सतनामी समाज से भी मांगे उठने लगी है कि उनके समाज से मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिये। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी को समाज की तरफ से एक पत्र भी लिखा गया है, जिसमें पुन्नूलाल मोहले को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गयी है।
बता दें कि प्रदेश में अभी रमन सिंह, विष्णुदेव साय, अरूण साव, रेणुका सिंह, ओपी चौधरी, रामविचार नेताम, रमेश बैस के मुख्यमंत्री बनने को लेकर अटकलें लग रही है, लेकिन अब तक अलग-अलग समाज के लोगों की तरफ से नामों को आगे बढ़ाने का काम कियाजा रहा है।
सतनामी समाज ने पीएम मोदी से SC वर्ग के विधायक को सीएम बनाने की मांग की गयी है। समाज ने पुन्नू लाल मोहले को सीएम बनाने की मांग की है। वही गुरु खुशवंत साहेब को डिप्टी सीएम बनाने की भी मांग की गयी है।



















