चुनाव में शर्त लगा कर किसी ने किया मुँह काला तो किसी मे मुंडाई आधी मूंछ , कोई हुआ आधा टकला तो कोई वादे से मुकरा
रायपुर , 08-12-2023 6:04:11 AM
रायपुर 08 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार-जीत पर कई लोगों ने शर्त लगाई थी जिनमें कई नेता भी शामिल थे. उनमें से कुछ ने अपना वादा निभाया तो कुछ चुप्पी साधे हुए हैं. जिन्होंने अपना वादा निभाया और जो अब तक निभा नहीं पाए उन पर एक नजर...
01 - खल्लारी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर की हार के बाद एक समर्थक ने अपनी आधी मूंछ और आधे सिर को मुंडवा लिया है। ग्राम बिहांझर निवासी भाजपा कार्यकर्ता डेरहाराम यादव अलका की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे. लेकिन अलका चंद्राकर हार गई और वादे के मुताबिक डेरहा राम को आधी मूंछ और आधे बाल मुंडवाना पड़ा।
02 - पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने एक पत्रकार को बयान देते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस की सरकार न बनी तो मूछ मुंडवा देंगे लेकिन अब वे अपने वादे से पीछे हट रहे है। पूर्व मंत्री के वादे से मुकरने से भाजपाई जमकर मजा लेते हुए उनकी खिंचाई करने में लगे है।
03- रायपुर पश्चिम विधानसभा में भाजपा के विजयी प्रत्याशी राजेश मूणत के समर्थक ने 5 साल बाद शेविंग की। उसने कसम खाई थी कि जब मूणत जीतेंगे तभी वह बाल और दाढ़ी बनवायेगा. आख़िर 5 साल बाद राजेश मूणत खुद एक नाई को लेकर उसकी प्रतिज्ञा तोड़ने पहुंचे।
04 - मध्यप्रदेश में भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 50 सीट भी जीतती है तो वह खुद राज भवन के सामने खुद अपना मुँह काला करेंगे फूल सिंह बरैया अपने समर्थकों के साथ राज भवन के लिए निकले थे लेकिन रास्ते पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राजभवन के बाहर फूल सिंह बरैया के पोस्टरों पर काली स्याही पोत कर वादा पूरा किया।
05 - ऐसी ही एक शर्त मध्यप्रदेश के राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुजनेर नगर में कांग्रेस और भाजपा समर्थक के बीच भी लगाई गई थी, जिसमें कहा गया था कि यदि कांग्रेस जीतती है तो भाजपा समर्थक और भाजपा जीती तो कांग्रेस समर्थक अपने सिर के बाल और मूछ मुंडवाएगा. शर्त हारने पर कमल यादव तिरुपति बालाजी पहुंचा, जहां उसने अपने सर और मूंछ के बाल मुंडवाने के बाद कांग्रेस को अलविदा कह दिया।



















