सक्ती से बड़ी खबर - चलती हुई ई स्कूटर में लगी भीषण आग , बाल-बाल बचा स्कूटर सवार
सक्ती , 07-12-2023 4:37:49 AM
सक्ती 06 दिसंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा इलेक्ट्रिक स्कूटर में भीषण आग लग गई है ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन ई स्कूटर पूरी तरह जल कर राख हो गई। घटना सक्ती थाना क्षेत्र के डडाई गांव की है।
खबर लिखे जाने तक यह जानकारी नही मिल सकी है कि ई स्कूटर किसकी थी और किस वजह से उसमें आग लगी।


















