छत्तीसगढ़ में CM को लेकर अब तक कि सबसे बड़ी BREAKING , लोगो की सोच से परे होगा नए CM का नाम
नई दिल्ली , 07-12-2023 12:24:08 AM
दिल्ली 06 दिसंबर 2023 - बीजेपी CM फेस के नाम का ऐलान कर सबकों चौंका सकती है. खबर है कि मध्य प्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में ग़ैर विधायक मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. वर्तमान में महाराष्ट्र राज्यपाल रमेश बैस एक विश्वसनीय नाम में एक है. जिसे बीजेपी छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बना सकती है।
रमेश बैस का परिचय और राजनीतिक सफर..
02 अगस्त 1948 में रमेश बैस का एक किसान परिवार में जन्म हुआ. पिता खोम लाल बैस रायपुर में बड़े किसान थे. रमेश बैस ने अपनी पढ़ाई मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बीएसई में पढ़ाई की है. इसके बाद उनकी शादी 1969 में हो गई. इनके एक बेटा और 2 बेटियां हैं. पारिवारिक जीवन के साथ रमेश की राजनीति गतिविधियां शुरू हो गई. 1978 में रमेश बैस सबसे पहले रायपुर नगर निगम के लिए चुने गए. इसके बाद 1980 में मध्यप्रदेश विधानसभा में गए. लेकिन 1985 के विधानसभा चुनाव में उनको कांग्रेस के सत्यनारायण शर्मा से हार का सामना करना पड़ा।
7 बार रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड
रमेश बैस 1989 में रायपुर लोकसभा सीट से पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए. इसके बाद 1996 में 11 वीं लोकसभा के लिए फिर चुने गए. 1998 में तीसरी बार फिर लोकसभा सांसद बने और 1999 में फिर रायपुर से सांसद चुने गए. इसके बाद राज्य गठन के बाद लगातार तीन बार रमेश बैस रायपुर लोकसभा सीट से 2004, 2009 और फिर 2014 में भी लोकसभा चुनाव जीते।
इस रिकॉर्ड के चलते रमेश बैस को केंद्रीय मंत्री के रूप में भी जिम्मेदारी मिली. रमेश बैस ने केंद्रीय इस्पात,रसायन और उर्वरक, सूचना और प्रसारण, खान और पर्यावरण, वन राज्य मंत्री जैसे कई विभागों में कार्य कर चुके है. अटल बिहारी वाजपेई मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में भी उन्होंने काम किया है
2019 में पहली बार बनाए गए थे राज्यपाल
2019 के बाद रमेश बैस पार्टी ने लोकसभा का टिकट नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने त्रिपुरा का राज्यपाल बना दिया गया. फिर उन्हे झारखंड के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी और अब उन्हें महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ रमेश बैस छत्तीसगढ़ के पहले नेता है जो देश के 3 राज्यों के राज्यपाल बनाए जा चुके है।

















